“लखनऊ में अपना दल (सोनेलाल) की बैठक में यूपी के मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ और उसके चीफ के खिलाफ कड़ा बयान दिया। आक्रामक मूड में उन्होंने मंच से चुनौती देते हुए कहा, “पैर पर गोली मारते हो, औकात है तो सीने पर गोली मारो।”
लखनऊ। अपना दल (सोनेलाल) के वरिष्ठ नेता और यूपी के मंत्री आशीष पटेल ने लखनऊ में पार्टी की बैठक के दौरान एसटीएफ और उसके चीफ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मंच से सीधा चुनौती देते हुए कहा कि वह एसटीएफ से डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “मैं एसटीएफ को भी बता देना चाहता हूं। तुम्हारा नाम स्पेशल टास्क फोर्स है न। तो मैं भी आशीष पटेल हूं। तुम पैर पर गोली मारते हो। औकात है तो मेरे सीने पर गोली मार के दिखाओ। मुझे पता है आज के बाद और षड्यंत्र होंगे। लेकिन मैं डरूंगा नहीं, लड़ूंगा।”
आशीष पटेल का यह बयान उस समय आया है जब प्रदेश में एसटीएफ कई मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रही है। इस बयान को राजनीतिक हलकों में बड़ी चर्चा का विषय माना जा रहा है।
इस दौरान आशीष पटेल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया और सरकार एवं पार्टी की नीतियों को लेकर एसटीएफ पर सवाल खड़े किए।
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री आशीष पटेल ने ऐसा आक्रामक रुख अपनाया है। उनकी टिप्पणियां न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरती हैं, बल्कि राजनीतिक विरोधियों के लिए भी नई चुनौतियां खड़ी करती हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल