Friday , January 3 2025
गोरखनाथ मंदिर, रुद्राभिषेक, योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर पूजा अनुष्ठान, भोलेनाथ अभिषेक, राष्ट्र कल्याण, पौष शुक्ल चतुर्थी, गोरक्षपीठाधीश्वर,Gorakhnath Temple, Rudrabhishek, Yogi Adityanath, Gorakhpur rituals, Lord Shiva Abhishek, national welfare, Paush Shukla Chaturthi, Gorakshpeethadhishwar,गोरखपुर मंदिर पूजा, योगी जी रुद्राभिषेक, गोरखनाथ शक्तिपीठ, शिवलिंग अभिषेक, धार्मिक अनुष्ठान.Gorakhpur temple worship, Yogi Rudrabhishek, Gorakhnath Shaktipeeth, Shivling Abhishek, religious rituals,#रुद्राभिषेक, #गोरखनाथमंदिर, #योगीआदित्यनाथ, #पौषचतुर्थी, #भोलेनाथ, #राष्ट्रीयकल्याण, #धार्मिकअनुष्ठान, #GorakhnathTemple, #YogiAdityanath, #LordShiva,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने रुद्राभिषेक कर की राष्ट्र कल्याण की कामना

गोरखपुर: गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से राष्ट्र कल्याण और नागरिकों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। यह अनुष्ठान पौष माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी के अवसर पर सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कर इस अनुष्ठान को पूर्णता दी।

रुद्राभिषेक का आयोजन गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर आवास स्थित शक्तिपीठ में किया गया। अनुष्ठान में सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ को बिल्व पत्र, कमल पुष्प, दूर्वा और अन्य पूजन सामग्री अर्पित की। इसके बाद दूध, दही, घी, शर्करा और विभिन्न तीर्थ स्थलों के पवित्र जल से भगवान का अभिषेक किया गया।

मठ के विद्वान पुरोहितों ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी मंत्रों के साथ इस अनुष्ठान को सम्पन्न कराया। हवन के पश्चात मुख्यमंत्री ने भगवान शिव से राष्ट्र की शांति, नागरिकों के सुख-समृद्धि और आरोग्य के लिए प्रार्थना की।

यह आयोजन धार्मिक आस्था और राष्ट्र सेवा के प्रति सीएम योगी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने समाज और देश के हित में भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com