Friday , January 3 2025
बांग्लादेश हिंदू संत, चिन्मय दास जमानत याचिका, बांग्लादेश राजद्रोह मामला, हिंदुओं पर हमला बांग्लादेश, चिन्मय दास हाईकोर्ट, English: Bangladesh Hindu Saint, Chinmoy Das bail plea, Bangladesh sedition case, attacks on Hindus Bangladesh, Chinmoy Das High Court, बांग्लादेश हिंदू संत चिन्मय दास, राजद्रोह केस बांग्लादेश, हिंदू समुदाय प्रदर्शन, बांग्लादेश अदालत, Bangladesh Hindu saint Chinmoy Das, sedition case Bangladesh, Hindu community protests, Bangladesh court, #चिन्मयदास, #बांग्लादेश_हिंदू_हमले, #धार्मिकस्वतंत्रता, #राजद्रोहमामला, : #ChinmoyDas, #BangladeshHinduAttacks, #ReligiousFreedom, #SeditionCase,
हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास

बांग्लादेश कोर्ट ने हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज की

ढाका। बांग्लादेश की कोर्ट ने हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दास पर राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं और वे अभी जेल में बंद हैं। उनके वकील अब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करने की तैयारी कर रहे हैं।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हाल ही में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान चिन्मय कृष्ण दास पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि उनके भाषणों और गतिविधियों ने सरकार की छवि खराब करने का काम किया।

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में हाल के दिनों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है।

दास के वकीलों का कहना है कि यह मुकदमा राजनीतिक दबाव के तहत दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि “हम जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, जहां हमें न्याय मिलने की उम्मीद है।”

हिंदू समुदाय और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस मामले में बांग्लादेश सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सरकार पर धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करने का आरोप लगाया है।

इस मामले ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस छेड़ दी है। कई देशों ने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com