Friday , January 3 2025
चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ खबर, यात्रियों पर पानी डालने का जुर्माना, सफाई एजेंसी जुर्माना, मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र शर्मा, रेलवे प्रशासन कार्रवाई, लखनऊ रेलवे स्टेशन घटना,Charbagh Railway Station, Lucknow news, passengers water pouring fine, cleaning agency penalty, DRM Sachindra Sharma, railway administration action, Lucknow railway incident,चारबाग स्टेशन पर पानी घटना, लखनऊ रेलवे स्टेशन सफाई विवाद, डीआरएम सचिंद्र शर्मा कार्रवाई, रेलवे प्रशासन जुर्माना, वायरल वीडियो लखनऊ,Charbagh station water incident, Lucknow railway station cleaning dispute, DRM Sachindra Sharma action, railway administration fine, viral video Lucknow,#चारबागस्टेशन, #लखनऊखबर, #रेलवेप्रशासन, #सोतेयात्री, #वायरलवीडियो, #CharbaghStation, #LucknowNews, #RailwayAction, #PassengerRights,
सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना

चारबाग स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने पर 10 हज़ार का जुर्माना

लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना ने रेलवे प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। सफाई कर्मचारियों द्वारा ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो वायरल होने के बाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सचिंद्र शर्मा ने इस लापरवाही पर सफाई एजेंसी पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा गया कि सफाई कर्मचारी सोते हुए यात्रियों पर पानी डाल रहे थे। यात्रियों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन को संज्ञान लेना पड़ा।

मंडल रेल प्रबंधक ने सफाई एजेंसी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की घटना दोबारा होती है तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने एजेंसी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया।

रेलवे ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर दी जाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com