Wednesday , January 8 2025
उत्तर प्रदेश युवा उत्सव 2025, CM Yogi Adityanath, यूपी युवा उत्सव, संवाद की कला, मुख्यमंत्री की सलाह, यूपी युवा सांसद, उत्तर प्रदेश का विकास, युवा संसद, संवाद और नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी का सांस्कृतिक धरोहर, यूपी कौशल विकास, One District One Product, Yogi Adityanath Youth Festival, Uttar Pradesh Youth Development, UP Culture Promotion, UP Youth Energy, 28th Youth Festival 2025, यूपी युवा उत्सव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संवाद कला, उत्तर प्रदेश विकास, युवा संसद यूपी, यूपी संस्कृति, कौशल विकास, यूपी एक जिला एक उत्पाद, युवा ऊर्जा, यूपी के सांस्कृतिक कार्यक्रम,

‘युवाओं की ऊर्जा से बनेगा विकसित भारत’ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 8 जनवरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संवाद में माहिर होने का मंत्र दिया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में संवाद की कला की अत्यधिक महत्ता है। उन्होंने राजनेताओं को संदेश दिया कि यदि वे संवाद में निपुण नहीं हैं, तो वे सफल नहीं हो सकते। मुख्यमंत्री ने 28वें युवा उत्सव-2025 में उत्तर प्रदेश के 63 प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह उत्सव 10 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि उन्हें विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पारंपरिक छात्रसंघ की बजाय युवा संसद को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि युवाओं को नेतृत्व और समाज के प्रति संवेदना की समझ मिले। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को यह अवसर मिलेगा कि वे पूरे देश को जानें और सीखें, और इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री से संवाद का अवसर भी मिलेगा।

युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश की भूमिका और इसके विकास में उनकी भागीदारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने पिछले सात-आठ वर्षों में अपने विकास को तेज़ी से बढ़ाया है। अब उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। इसके अलावा, उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना के माध्यम से युवाओं को प्राचीन कौशल और संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com