“महाकुंभ 2025 की सुरक्षा की जिम्मेदारी NSG कमांडो को सौपी गई है, जिनमें से 100 कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए NSG, सीआरपीएफ और यूपी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।“
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आयोजन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम कदम उठाए गए हैं। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। इस आध्यात्मिक आयोजन में NSG के 200 कमांडो तैनात किए गए हैं, जिनमें से 100 कमांडो ने सुरक्षा मोर्चा पहले ही संभाल लिया है। बाकी बचे कमांडो भी जल्दी ही महाकुंभ की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे।
महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर एक मजबूत योजना बनाई गई है, जिसमें NSG के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी शामिल होंगे। इन सभी बलों का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटना है।
सुरक्षा के लिहाज से इस आयोजन को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, और इसकी तैयारी में सुरक्षा बलों ने पूरे जोश के साथ काम शुरू कर दिया है। 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal