“मध्यप्रदेश आरटीओ की टीम ने इंट्री फीस ना देने पर एक ट्रक चालक को ईंट पत्थर से मारा, जिसके बाद ट्रक चालकों ने भैसोड़ बलाय पहाड़ स्थित नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भेजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया।”
मध्यप्रदेश। बुधवार शाम मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के आरटीओ विभाग की टीम ने इंट्री फीस ना देने पर एक ट्रक चालक को भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में ईंट पत्थर से मारकर घायल कर दिया। ट्रक चालक शिव बहोर साकेत कटनी से दाल लादकर बिहार जा रहा था, जब मध्यप्रदेश की आरटीओ टीम ने उसे यूपी एमपी सीमा पर रोका और मारपीट की। इस घटना के बाद अन्य ट्रक चालकों ने विरोध स्वरूप नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें : बलिया:सड़क पर उतरे सब्जी विक्रेता, जगह आवंटन की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन
घायल ट्रक चालक को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजा, जहां उसका इलाज किया गया। चिकित्सक डॉ. अवधेश कुमार के अनुसार चालक की हालत सामान्य है। पुलिस ने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई की और ट्रक चालकों से जाम खत्म करने की अपील की। बाद में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने ट्रक चालकों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।