“कश्मीर की एमबीबीएस डॉक्टर अबिरल ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद 1300 किलोमीटर की यात्रा की और यूपी में अपने प्रेमी डॉ. फैजान से निकाह किया। अब उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।”
रायबरेली: जिले के डीह थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां कश्मीर की एमबीबीएस डॉक्टर अबिरल ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद अपने पति को छोड़कर यूपी के डीह में अपने प्रेमी डॉ. फैजान अहमद से निकाह किया। यह प्रेम कहानी फेसबुक पर शुरू हुई थी, जब अबिरल ने डॉ. फैजान से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अबिरल ने अपने पति विनोद कुमार को छोड़ने का निर्णय लिया।
अबिरल ने 1300 किमी की दूरी तय करते हुए कार से रायबरेली पहुंची और दो दिन पहले डॉ. फैजान से निकाह किया। वलीमा का आयोजन भी हुआ। अबिरल के पति विनोद कुमार ने डीह थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को गुमराह करके डॉ. फैजान ने भगा लिया है और वह अपने साथ पांच लाख का सोना, मोबाइल और दो लाख की नकदी लेकर आई है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश: इंट्री फीस को लेकरआरटीओ टीम का हमला, ट्रक चालक पर चले ईंट पत्थर
डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय के अनुसार, अबिरल प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हैं और मामले की जांच की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।