Thursday , January 9 2025
चुनार सड़क हादसा, बाइक टक्कर, मैजिक वाहन ओवरटेक, मिर्जापुर दुर्घटना, दो बाइक सवारों की मौत, चुनार दुर्घटना, सड़क हादसे में मौत, शिवशक्ति प्रजापति,चुनार सड़क दुर्घटना, मैजिक वाहन टक्कर, बाइक सवारों की मौत, मिर्जापुर सड़क हादसा, ओवरटेक करते हुए हादसा, चुनार हाइवे दुर्घटना,
मिर्जापुर में दुर्घटना

मिर्जापुर: मैजिक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, घर में मचा कोहराम

मिर्जापुर। बुधवार की रात चुनार तहसील के जिवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई। सहेवा गांव के शिवशक्ति प्रजापति (18 वर्ष) अपनी बाइक से मठना की तरफ जा रहे थे, जबकि बोदे सोनकर (28 वर्ष) संकटमोचन वाराणसी से आ रहे थे। दोनों बाइक सवारों की टक्कर धारा गांव के पास हुई, जब शिवशक्ति ने एक मैजिक वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रहे बोदे की बाइक से टकरा गए।

दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद सहेवा गांव में शोक का माहौल है, खासकर शिवशक्ति की मां कृष्णावती और अन्य परिजनों का बुरा हाल हो गया।

थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com