“यूपी के बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है, जहां पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। ग्राम अलिया बुलबुल समेत कई इलाकों में दिन-रात अवैध खनन चल रहा है, जबकि पुलिस सिर्फ वाहन चालान करने तक सीमित रह गई है।”
अमित शर्मा, रिसिया (बहराइच)। जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफिया का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसमें पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। इलाके के विभिन्न गांवों में बिना किसी डर के खनन हो रहा है, और पुलिस इस पर कोई कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम रही है। हाल ही में ग्राम अलिया बुलबुल में जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली के जरिए बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा था। गांव के स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह खनन एक दबंग व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी पूरी जानकारी पुलिस को थी, लेकिन पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई करने में सक्षम नहीं थी।
सूत्रों के अनुसार, दबंग के खिलाफ कार्यवाही ना होने के पीछे कुछ पुलिस अधिकारियों की शह मानी जा रही है। यह दबंग जेसीबी और आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्राली के साथ अवैध खनन करवा रहा था, और शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, रिसिया थाना क्षेत्र के अन्य गांव जैसे ऊंचवा पुरैनी, सुजातपुर, रिसियामोड़, बंगलाचक, बहबोलिया महादा, रायपुर कबुला, भैंसाही और बलभद्दरपुर जैसे इलाकों में भी अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।
यह भी पढ़ें : आशाराम को मिली जमानत, तो क्या बोला पीड़िता का पिता? जानें
इससे साफ है कि रिसिया क्षेत्र में खनन माफिया का दबदबा काफी बढ़ चुका है, और पुलिस प्रशासन इसके आगे नतमस्तक हो चुका है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।