Thursday , January 9 2025
समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह, मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव, अखिलेश यादव डीएनए, भगवान श्री कृष्ण, मिल्कीपुर चुनाव बयान, अयोध्या चुनाव जवाब, वीरेंद्र सिंह बयान, समाजवादी पार्टी बयान, Samajwadi Party MP Virendra Singh, Milkipur Assembly elections, Akhilesh Yadav DNA, Lord Krishna, Milkipur election statement, Ayodhya election response, Virendra Singh statement, Samajwadi Party statement, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह बयान, मिल्कीपुर विधानसभा, अखिलेश यादव बयान, अयोध्या चुनाव, भगवान श्री कृष्ण, MP Virendra Singh statement, Milkipur Assembly, Akhilesh Yadav statement, Ayodhya election, Lord Krishna, #समाजवादीपार्टी #वीरेंद्रसिंह #मिल्कीपुरचुनाव #अखिलेशयादव #अयोध्याचुनाव #डीएनए #सपा,
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान,जानें अखिलेश को लेकर क्या बोल गए?

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के डीएनए में कोई फर्क नहीं है। उनका यह बयान चुनावी माहौल को गरमा सकता है, क्योंकि यह बयान सपा के पक्ष में एक तरह की चुनौती के रूप में देखा जा सकता है।

वीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि अयोध्या में उन्हें लोकसभा चुनाव में जो जवाब मिला था, वही मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा। यह बयान भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के लिए स्पष्ट संकेत हो सकता है कि सपा इस चुनाव में भी मजबूत स्थिति में है और वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

समाजवादी पार्टी के सांसद के इस बयान ने चुनावी माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है, जहां दोनों पक्षों के समर्थक और आलोचक इसे अपने-अपने तरीके से व्याख्यायित कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com