Friday , January 10 2025
कैलिफोर्निया की आग, लॉस एंजिलिस आग, हॉलीवुड हिल्स आग, पेरिस हिल्टन बंगला जला, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस,California wildfire, Los Angeles fire, Hollywood Hills fire, Paris Hilton mansion burnt, Vice President Kamala Harris, कैलिफोर्निया जंगल की आग, हॉलीवुड स्टार्स बंगले जलकर खाक, लॉस एंजिलिस इमरजेंसी, California wildfire impact, Hollywood mansions destroyed, Los Angeles emergency, #CaliforniaFire, #HollywoodWildfire, #LosAngelesFire, #WildfireTornado, #EmergencyDeclared, #HollywoodHills,
कैलिफोर्निया के पॉश इलाके पैलिसेडेस में हॉलीवुड स्टार्स के बंगले बने हुए हैं। आग से कई बंगले जल गए हैं।

कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड जलने का खतराः पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले खाक; बाइडेन ने इटली दौरा रद्द किया

लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया : कैलिफोर्निया में लगी भीषण जंगल की आग ने हॉलीवुड के पॉश इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक 28 हजार एकड़ क्षेत्र जल चुका है और 1900 इमारतें पूरी तरह खाक हो गई हैं। यह आग लॉस एंजिलिस में अब तक की सबसे बड़ी आग मानी जा रही है।

लॉस एंजिलिस में आग से कई कम्युनिटी सेंटर्स और धर्मस्थल पूरी तरह जल चुके हैं

  • आग ने हॉलीवुड हिल्स के पास पैलिसेडेस इलाके को बुरी तरह प्रभावित किया।
  • पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, एश्टन कुचर और मैंडी मूर जैसे कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल गए।

  • आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने के लिए कहा गया है।
  • 3 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

जंगलों की आग ने सबसे पहले शहर के बाहरी इलाकों में बने घरों को चपेट में लिया। घर-गाड़ियां जलकर खाक हो गए

ब्रेटनवुड इलाके में स्थित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का घर भी आग की वजह से खाली करा लिया गया। लॉस एंजिलिस काउंटी, जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, अब इमरजेंसी की स्थिति में है।

  • 7500 फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है।
  • हेलिकॉप्टरों और विमानों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
  • तेज हवाओं के कारण आग का टोरनेडो बन गया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आग के फैलने से हॉलीवुड हिल्स पर बने आइकॉनिक ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा बढ़ गया है।

प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी दी है। सामुदायिक केंद्रों, स्कूलों और अन्य सुरक्षित स्थानों को इमरजेंसी शेल्टर में बदल दिया गया है।

  • कई कम्युनिटी सेंटर्स और धर्मस्थल पूरी तरह जल गए हैं।
  • फायर हाइड्रेंट्स सूख गए हैं, जिससे आग बुझाने में कठिनाई हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com