Friday , January 10 2025
मां की रसोई उद्घाटन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज मां की रसोई, गरीबों को सस्ता भोजन, नंदी सेवा संस्थान, ₹9 में भोजन, रसोई का उद्घाटन, योगी आदित्यनाथ प्रयागराज,CM Yogi Adityanath, Prayagraj Mother’s Kitchen, Cheap Meal for Poor, Nandi Seva Sansthan, Yogi Adityanath Launches Kitchen, Affordable Food in Prayagraj, Yogi Adityanath Food Initiative, Mother’s Kitchen Opening,मां की रसोई उद्घाटन सीएम योगी, गरीबों को भोजन, प्रयागराज में सस्ती रसोई, नंदी सेवा संस्थान रसोई, सीएम योगी का निरीक्षण, Mother’s Kitchen Opening CM Yogi, Affordable Meal for Poor, Prayagraj Kitchen, Nandi Seva Sansthan Kitchen, Yogi Adityanath Food Inspection, #Mother’sKitchen, #CMYogiAdityanath, #PrayagrajFoodInitiative, #AffordableFood, #YogiAdityanath, #NandiSevaSansthan, #PoorMealService, #Prayagraj, #YogiInPrayagraj, #RuralWelfare,
प्रयागराज में 'मां की रसोई' का उद्घाटन

सीएम योगी ने ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया, गरीबों को मिलेगा सस्ता भोजन

महाकुम्भ नगर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। इस रसोई की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ती दरों पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। यहां गरीबों को केवल ₹9 में एक पूरी थाली मिलती है, जिसमें दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई शामिल है।

उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने न केवल रसोई का निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं भी खाना परोसकर लोगों की सेवा की। उन्होंने रसोईघर की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल समाज के सबसे कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि उन्हें भरपेट भोजन मिल सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने भगवा पटका पहनाकर किया। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान पूरे प्रांगण में ‘जय श्री राम’ के उद्घोष भी सुनाई दिए।

यह रसोई गरीबों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि इसमें उन्हें 9 रुपए में एक भरपेट और पौष्टिक भोजन मिलेगा। रसोई में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया और इस सेवा को समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com