Friday , January 10 2025
यूपी स्टेट पवेलियन, उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम, महाकुम्भ पर्यटन, सांस्कृतिक विविधता यूपी, यूपी पर्यटन सर्किट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाकुम्भ 2025, यूपी खानपान, ओडीओपी, रेशम उत्पाद,UP State Pavilion, Uttar Pradesh Darshan Mandapam, Kumbh Tourism, Cultural Diversity UP, UP Tourism Circuits, Chief Minister Yogi Adityanath, Kumbh Mela 2025, UP Cuisine, OTOP, Silk Products, यूपी पर्यटन, महाकुम्भ दर्शन मंडप, यूपी सांस्कृतिक विविधता, यूपी खानपान गैलरी, यूपी सर्किट प्रदर्शनी, योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ, UP Tourism, Kumbh Darshan Mandap, UP Cultural Diversity, UP Cuisine Gallery, UP Circuits Exhibition, Yogi Adityanath Kumbh, #UPStatePavilion, #YogiAdityanath, #KumbhMela2025, #CulturalDiversity, #UttarPradeshTourism, #KumbhTourism, #UPCuisine, #OneDistrictOneProduct, #SilkProducts, #ReligiousCircuit,
महाकुम्भ में यूपी दर्शन मंडपम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया यूपी स्टेट पवेलियन का उद्घाटन

महाकुम्भ नगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुम्भ क्षेत्र में यूपी स्टेट पवेलियन (उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम) का उद्घाटन किया। यह पवेलियन महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता का अनुभव प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी स्टेट पवेलियन प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, खानपान, हस्तशिल्प और पर्यटन के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करेगा और श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश की समृद्धता से अवगत कराएगा।

मुख्यमंत्री ने पवेलियन में लगे विभिन्न पर्यटन सर्किट पर आधारित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस प्रदर्शनी में रामायण सर्किट, कृष्ण-ब्रज सर्किट, महाभारत सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, सूफी कबीर सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट, जैन सर्किट, वाइल्ड लाइफ एवं ईको टूरिज्म सर्किट और स्वतंत्रता संग्राम सर्किट जैसी गैलरियां लगी हैं, जो प्रदेश के धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पर्यटनीय महत्व से जुड़े स्थलों को दर्शाती हैं।

इसके साथ ही, खानपान पर आधारित गैलरी में उत्तर प्रदेश के पारंपरिक व्यंजन, भारतीय और ऑर्गेनिक खानपान के स्टाल लगाए गए हैं। एक जिला एक उत्पाद, रेशम विभाग और ग्रामीण पर्यटन से जुड़ी प्रदर्शनी भी पवेलियन में दर्शाई गई है, जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति और कारीगरी को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने पवेलियन में मौजूद सेल्फी प्वाइंट पर भी फोटो खिंचवाई और वहां आए श्रद्धालुओं से पर्यटन और गैलरियों के बारे में जानकारी ली। पवेलियन में लगी प्रदर्शनी और विभिन्न प्रकार के स्टाल महाकुम्भ क्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अनुभव कर सकेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com