“मुंबई में गीतकार मनोज मुंतशिर ने कुमार विश्वास पर पलटवार करते हुए कहा, “मेरे कारण किसी की रोजी-रोटी चल रही है।” उन्होंने नफरती चिंटुओं से दूर रहने की सलाह देते हुए अपने बयान में बजरंगबली का आशीर्वाद मिलने की बात भी कही।”
मुंबई। गीतकार मनोज मुंतशिर और कवि कुमार विश्वास के बीच बयानबाजी का सिलसिला लगातार तेज हो रहा है। एक निजी चैनल की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज मुंतशिर ने कुमार विश्वास पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने अपने बयान में कहा, “मेरे कारण किसी की रोजी-रोटी चल रही है और इसके लिए बजरंगबली का धन्यवाद करता हूं।”
मनोज मुंतशिर ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वाले और बेवजह विवाद खड़ा करने वालों से दूरी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, “नफरती चिंटुओं को दूर रखें।”

बजरंगबली का आशीर्वाद और आत्मविश्वास
मनोज मुंतशिर ने अपने बयान में बजरंगबली का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान हनुमान ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा, “मुझे बजरंगबली ने इस लायक बनाया है कि मैं खुद पर गर्व कर सकूं।”
क्या है विवाद का कारण?
दोनों के बीच बयानबाजी का सिलसिला तब शुरू हुआ जब कुछ रिपोर्ट्स में कुमार विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से मनोज मुंतशिर पर निशाना साधा। इसके जवाब में मनोज मुंतशिर ने यह बयान दिया।
यह विवाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों के प्रशंसकों के बीच भी बयानबाजी देखने को मिल रही है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal