Sunday , January 12 2025
लखनऊ वलीमे विवाद, महिला का दूसरा निकाह, शावेज मिर्जा, वलीमे में मारपीट, लखनऊ पुलिस एफआईआर, महिला ने लगाए आरोप, shavez mirza second nikah, lko valima controversy, lko woman allegation, Lucknow FIR registered, woman harassment case, Lucknow incident, female violence allegations, polices action Lucknow, shavez wife complaint,लखनऊ वलीमा विवाद, महिला मारपीट, दूसरा निकाह आरोप, लखनऊ में हंगामा, फायरिंग की कोशिश, महिला का केस, महिला और परिवार, आरोपियों की गिरफ्तारी, lko valima fight, woman violence, second marriage allegations, shooting attempt in valima, lko woman harassment, lady in trouble lko,
निकाह के दौरान जमकर बवाल

लखनऊ: वलीमे के दौरान जमकर हंगामा, दूसरे निकाह का आरोप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मौलवीगंज इलाके में एक महिला ने अपने पति पर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया, जिसके बाद उस महिला और उसके परिजनों के साथ वलीमे में जबर्दस्त हंगामा हुआ। महिला के मुताबिक, उनका निकाह 2017 में शावेज मिर्जा से हुआ था, लेकिन बाद में शावेज और उसके परिवार ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हाल ही में महिला को यह जानकारी मिली कि शावेज ने दूसरा निकाह कर लिया है।

महिला और उसके परिजन जब वलीमे में पहुंचे, तो शावेज और उसके परिवारवालों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि शावेज और उसके रिश्तेदारों ने महिला के भाई और अन्य रिश्तेदारों को रॉड से मारा और फिर घसीटते हुए बाहर निकाला। इस दौरान, शावेज के ससुर ने रिवॉल्वर से फायरिंग की कोशिश की, लेकिन फायरिंग न होने पर उन्हें पिस्टल के बट से पीटा गया।

मदेयगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामले की जांच जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com