Sunday , January 12 2025
सड़क हादसा, बीजेपी नेता की मौत, कौशांबी हादसा, तेज रफ्तार कार, मनीष मौर्य, धीरज कुशवाहा, बीजेपी कार्यकर्ता घायल, कौशांबी रोड एक्सीडेंट, बीजेपी युवा मोर्चा, सड़क दुर्घटना,Road accident, BJP leaders' death, Kausambi accident, high-speed car crash, Manish Maurya, Dheeraj Kushwaha, BJP worker injured, Kausambi road crash, BJP Yuva Morcha, car accident,कौशांबी सड़क हादसा, बीजेपी नेता की मौत, तेज रफ्तार कार, मनीष मौर्य, धीरज कुशवाहा, बीजेपी कार्यकर्ता घायल, सड़क दुर्घटना, Kausambi road accident, BJP leader's death, high-speed car, Manish Maurya, Dheeraj Kushwaha, BJP worker injured, road crash, #सड़कहादसा, #बीजेपीनेता, #कौशांबीहादसा, #तेजरेटकार, #मनीषमौर्य, #धीरजकुशवाहा, #बीजेपीकार्यकर्ता, #सड़कदुर्घटना,#RoadAccident, #BJPCrash, #KausambiAccident, #HighSpeedCar, #ManishMaurya, #DheerajKushwaha, #BJPWorkerInjured, #CarAccident,
सड़क हादसे में 2 BJP नेताओं की मौत

कौशांबी में सड़क हादसे में 2 बीजेपी नेताओं की मौत, एक कार्यकर्ता घायल

कौशाम्बी। कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बीजेपी के दो नेता मनीष मौर्य (28) और धीरज कुशवाहा (29) की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे यह दुखद घटना घटित हुई। मनीष मौर्य बीजेपी के कौशांबी युवा मोर्चा के जिला मंत्री थे, जबकि धीरज कुशवाहा एक संघ कार्यकर्ता थे। हादसे में उनके साथ कार में सवार बीजेपी कार्यकर्ता संजय मौर्या (27) घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है, और पार्टी ने इस अप्रत्याशित हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यह घटना बीजेपी परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com