मिर्जापुर में आयोजित वैश्य समाज के समरसता सहभोज व सम्मान समारोह में संजय कुमार गुप्ता ने समाज के समरस स्वभाव को प्रमुखता से रखा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित व्यक्तियों को वैश्य रत्न व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए गए।
मिर्जापुर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता सहभोज और सम्मान समारोह का आयोजन नगर के बाज़ीराव कटरा स्थित ग्रैंड कृष्णा के सभागार में हुआ। इस समारोह में संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने वैश्य समाज के समरस स्वभाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और 365 उपवर्गों को एक साथ लेकर चलने की परंपरा को समरसता के रूप में निभाया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि वे समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने रोटी-बेटी के संबंध को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने की बात की, जिससे समाज की संस्कृति और पहचान को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने जिले भर में संगठन का विस्तार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई प्रमुख व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को “वैश्य रत्न” से सम्मानित किया गया। इन व्यक्तियों में विधि सेवा के लिए पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता आशुतोष अग्रवाल, राजनीति सेवा के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमारी खत्री, शिक्षा सेवा के लिए प्रदीप गुप्ता, साहित्यिक सेवा के लिए डॉ. रंजना जायसवाल, व्यापार जगत से संजय रैदानी, खेलकूद से युवा धावक आर्यन गुप्ता शामिल थे। इसके अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपचंद जैन और व्यापारी नेता राम जयश्री अग्रहरि को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
समारोह में कई प्रमुख समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, और कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता पन्ना लाल बुंदेला ने किया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal