“महाकुम्भ 2025 की शुरुआत के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद इंतजाम किया गया। एडीजी, डीआईजी और एसएसपी सहित 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी मेला क्षेत्र में तैनात रहे। अधिकारियों ने ग्राउंड पर सुरक्षा की निगरानी की और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।”
महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 के पहले दिन, पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई। मेला क्षेत्र में 50,000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात थे, जिन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी जैसे आला अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालने के लिए ग्राउंड पर उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना
एडीजी भानु भास्कर ने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया और संगम नोज के वॉच टॉवर से श्रद्धालुओं के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। वहीं डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी घोड़ों पर सवार होकर मेला क्षेत्र की सुरक्षा का निरीक्षण करते रहे। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने तो सुरक्षा की स्थिति का मुआयना करने के लिए संगम नोज पर गंगा में भी उतरने का निर्णय लिया।

योगी सरकार की सुरक्षा प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को गहनता से सुनिश्चित किया। इसके अलावा, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने भी बटालियन के साथ संगम नोज का दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

45 दिनों तक मुस्तैदी से कार्य करने का संकल्प
मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने मेला टीम को इंस्पायर करते हुए सुनिश्चित किया कि कोई भी श्रद्धालु किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करे। उन्होंने 45 दिनों तक पूरी मुस्तैदी से काम करने का आह्वान किया और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से सक्षम रखने का भरोसा दिया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal