Tuesday , January 14 2025
महाकुंभ 2025, मकर संक्रांति महाकुंभ, उमा भारती, योगी सरकार महाकुंभ, त्रिवेणी संगम डुबकी, श्रद्धालु महाकुंभ, आध्यात्मिक अनुभव, संगम पर आस्था, संगम पर जनता, उत्तर प्रदेश महाकुंभ, Maha Kumbh 2025, Makar Sankranti Kumbh, Uma Bharti, Yogi Government Kumbh, Triveni Sangam Dip, Spiritual Experience, Devotees Kumbh, Uttar Pradesh Kumbh, महाकुंभ 2025 श्रद्धालु, उमा भारती संगम स्नान, योगी आदित्यनाथ महाकुंभ, त्रिवेणी संगम महाकुंभ, मकर संक्रांति डुबकी, आध्यात्मिक डुबकी, संगम पर आस्था की डुबकी, मकर संक्रांति संगम स्नान, Kumbh 2025 devotees, Uma Bharti Kumbh, Triveni Sangam Makar Sankranti, Yogi Adityanath Kumbh, Spiritual Dip Kumbh, Devotees Kumbh 2025, Kumbh Mela experience,
महाकुंभ को लेकर उमा भारती का बयान

महाकुंभ में उमड़ी भीड़ पर उमा भारती का बड़ा बयान,जानें क्या कहा?

महाकुम्भनगर। मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस पावन अवसर पर पूर्व सांसद और साध्वी उमा भारती ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे अद्भुत क्षण बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “प्रभु श्रीकृष्ण का जैसा विराट रूप अर्जुन ने देखा, वैसा ही जनता जनार्दन का विराट रूप संगम पर स्नान करते हुए मैंने देखा।”

उमा भारती ने महाकुंभ में उमड़ी विशाल श्रद्धालु जनसंख्या को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “करोड़ों नर-नारियों के रूप में जैसे नारायण स्वयं संगम पर डुबकियां लगा रहे हों।” इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के कुशल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा, “सजग और सावधान योगी जी की सरकार का प्रशासन एवं पुलिस नतमस्तक भाव से सबकी सेवा में रत है।

महाकुंभ की बेहतरीन व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों की सराहना करते हुए उमा भारती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके सहयोगियों, प्रशासन और पुलिस को बधाई दी। महाकुंभ 2025 ने न केवल आध्यात्मिकता का संदेश दिया है, बल्कि इसे सफल बनाने में योगी सरकार की प्रतिबद्धता और प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान दिखा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com