Tuesday , January 14 2025
प्रयागराज महाकुंभ, खोया-पाया केंद्र, बिछड़े लोग, कुंभ मेला 2025, श्रद्धालु बिछड़े, कुंभ मेला भीड़, प्रयागराज खोया-पाया, खोया पाया केंद्र प्रयागराज, 4500 लोग बिछड़े, अमृत सनन 2025,Prayagraj Kumbh Mela, Lost and Found center, 4500 people lost, Kumbh Mela 2025, devotees lost, crowd at Kumbh Mela, Prayagraj lost and found, Kumbh Mela crowd, Kumbh Mela 2025 update, Amrit Snan 2025,प्रयागराज कुंभ, खोया पाया केंद्र, कुंभ मेला बिछड़े लोग, कुंभ मेला श्रद्धालु, खोया पाया केंद्र प्रयागराज, 4500 बिछड़े लोग, कुंभ मेला रिपोर्ट, कुंभ मेला खबर, कुंभ मेला भीड़,Prayagraj Kumbh, Lost and Found center, Lost devotees at Kumbh, Kumbh Mela update, Kumbh Mela crowd, Prayagraj Lost and Found, Lost people Kumbh Mela, Kumbh Mela news,
महाकुंभ 2025

महाकुंभ : बिछड़े लोगों को खोया पाया टीम ने मिलाया,विस्तार से पढ़ें

महाकुंभनगर। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण पहले दिन 4500 से अधिक लोग अपने परिवार से बिछड़ गए। इन घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन ने खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था की है, जहां इन लोगों को उनके परिजनों से मिलवाने की प्रक्रिया जारी है।

कुंभ मेला क्षेत्र में मुख्यतः सड़क से घाट तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा है, जिसकी वजह से 500 मीटर की दूरी तय करने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। आज सुबह 9 बजे तक करीब 4500 लोग बिछड़ गए और खोया-पाया केंद्र पर उनकी तलाश जारी है। इन केंद्रों में हर समय करीब 200 से 300 लोग मौजूद रहते हैं, जिन्हें अपने परिवार से मिलाने के लिए अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं।

इससे पहले, कुंभ के पहले दिन भी 3700 लोग अपनों से बिछड़ गए थे, लेकिन खोया-पाया केंद्र ने उन्हें जल्दी ही उनके परिवार से मिलवाया। कुंभ मेले में देशभर से भक्त पहुंचते हैं, जिससे भीड़ का दबाव काफी बढ़ जाता है, जिससे इस तरह के मामलों में इज़ाफा होता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com