मशहूर रैपर-सिंगर हनी सिंह एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनके और मॉडल एमा बकर के रिलेशनशिप की अफवाहें बी-टाउन में सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एमा के जन्मदिन पर हनी सिंह की मौजूदगी ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है। पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हनी सिंह और एमा एक आलीशान रेस्टोरेंट में साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हनी सिंह ने एमा के लिए सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी रखी है और इस दौरान वे उनका हाथ भी थामे हुए हैं।
Read it also : मैच के दौरान फैन ने जताई एक खास ख्वाहिश, प्रीति जिंटा ने कुछ यूं दिया जवाब
इन सबके बीच हनी सिंह का एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आप धरती पर रहते नहीं हैं, आप इससे गुजर रहे हैं। जिंदगी एक खूबसूरत सफर है, ‘पीड़ा’ नहीं दोस्त।” इस भावनात्मक मैसेज ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या ये एमा बकर के साथ रिश्ते को लेकर कोई संकेत है।
हालांकि, अब तक हनी सिंह और एमा बकर की तरफ से इस अफेयर की खबरों पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। न उन्होंने इन अफवाहों को नकारा है और न ही स्वीकारा है, जिस वजह से फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर यह कपल लगातार ट्रेंड कर रहा है।