कसया (कुशीनगर): कस्बा स्थित ऐतिहासिक गजहा बाबा मंदिर परिसर में शनिवार को भगवान शनिदेव महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूमधाम व विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद राजेश पांडेय ने फीता काटकर किया और विधिपूर्वक मूर्ति पूजन-अर्चन किया।
नगर परिक्रमा के बाद शनिदेव की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गई। इस दौरान पूरे कस्बे में ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन, और जयकारों से आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण गूंज उठा।
भव्य आयोजन और भक्तों का उत्साह
गजहा बाबा मंदिर में शनिदेव मंदिर का निर्माण स्थानीय नगरवासियों व भक्तों के सहयोग से कराया गया है। रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
Read It Also : मऊ में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 121 में से 09 शिकायतों का तत्काल निस्तारण
मुख्य यजमान –
- ज्ञानेश्वर उर्फ ज्ञानी जयसवाल व उनकी पत्नी कुंती देवी
- पारसनाथ वर्मा व पत्नी आरती वर्मा
पुजारी लल्लन मिश्र ने बताया कि यह भव्य आयोजन पूरे कस्बे के लिए एक आध्यात्मिक महोत्सव की तरह है।
विशिष्ट उपस्थिति में शामिल रहे:
राजेंद्र जयसवाल, पवन दुबे, मनोज गुड्डू जयसवाल, राकेश जायसवाल, विष्णुदयाल जयसवाल, सत्य प्रकाश, शैलेश जयसवाल, गुलाबचंद गुप्ता, वंदना सोनकर, श्याम पांडेय, राजेश सोनकर, जयप्रकाश, प्रेमचंद वर्मा, पारस साहू, सुरेंद्र साहू, सतीशचंद्र जायसवाल, गोरख साहू, अवधेश साहू, लल्लन जायसवाल, बच्चु सोनकर, प्रेमचंद साहू आदि गणमान्य जन।