शाहजहांपुर: चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में रविवार देर शाम दहशत का माहौल बन गया। मामूली कहासुनी के बाद दबंग शेरू और उसके साथियों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन सगे भाइयों को गोलियां मार दी गईं।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। फायरिंग के बाद आरोपियों ने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा।
Read it also : मितौली में जंगली सुअर का आतंक, घर में घुसकर किया लाखों का नुकसान
तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
आरोपी शेरू और उसके साथी घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों का क्षेत्र में आतंक है। आए दिन विवाद और दबंगई की खबरें आती रहती हैं। पीड़ित परिवार डरा हुआ है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal