मितौली (खीरी): कैमीभूड़ गांव में रविवार शाम जंगली सुअर का आतंक देखने को मिला। करीब 6 बजे रामकुमार सिंह के घर एक जंगली सुअर घुस आया। घर में उस समय उनकी पत्नी, दो बेटे, बहुएं और छोटे बच्चे मौजूद थे।
जंगली सुअर को देखते ही परिवार ने तुरंत घर से बाहर भागकर जान बचाई। रामकुमार सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए मुख्य दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी।
Read it also : जिलाधिकारी ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को वितरित की पास मशीन, पारदर्शिता में होगा इज़ाफा
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देर रात तक जंगली सुअर को पकड़ने की कोशिश की। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सुअर खेतों की ओर भाग निकला।
इस हमले में घर का बेड, ड्रेसिंग टेबल, मेज और पंखा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार का अनुमान है कि कुल नुकसान एक लाख रुपए से ज्यादा का हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से जंगली सुअरों, नीलगायों और भेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। खेत और घर दोनों असुरक्षित हो गए हैं।
गांववालों ने वन विभाग से नियमित पेट्रोलिंग, मकान का मुआवजा और जानवर पकड़ने के लिए ट्रैप लगाने की मांग की है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे घरों के आसपास कूड़ा-कचरा जमा न करें। साथ ही लौकी और मटर जैसी फसलें न उगाएं, जो सुअरों को आकर्षित करती हैं।