मैनपुरी पुलिस और STF आगरा यूनिट के संयुक्त ऑपरेशन में इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान मारा गया। जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन से हत्या में वांछित एक लाख का इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र मुरली निवासी पहाड़पुर को मैनपुरी के थाना एलाउ क्षेत्र में तारापुर कट पुलिया के पास घेर लिया गया।
मुठभेड़ के दौरान जितेंद्र उर्फ जीतू गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध .32 बोर की पिस्टल, कई खोखा व जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
Read it also : शिक्षा निदेशालय में लगी आग की जांच को बनी उच्च स्तरीय कमेटी
इनामी बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास
जितेंद्र उर्फ जीतू पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में दर्ज कई मामले हैं। उसके खिलाफ हाथरस जंक्शन थाने में कुल 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कुछ प्रमुख मामले इस प्रकार हैं:
- धारा 302/120B, 307, 392, 459, 307 IPC के तहत कई मुकदमे
- 3/25 आयुध अधिनियम
- हाल ही में 2024 में 147/148/302/120B के तहत भी मामला दर्ज
पुलिस और STF की इस बड़ी सफलता को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क है और मुठभेड़ की जांच की जा रही है।