Tuesday , April 29 2025
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर अनिल राजभर ने कहा- देशभर में लगेंगी चौहान जी की मूर्तियां।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर घोसी में भव्य कार्यक्रम, अनिल राजभर बोले- देशभर में स्थापित होंगी मूर्तियां

मऊ (उत्तर प्रदेश)। घोसी विधानसभा क्षेत्र के सोहिलपुर गांव में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतें समाज को जातियों में बाँटने का प्रयास कर रही हैं, जबकि आज का समय हमारे पूर्वजों को याद करने और उनके बताए रास्ते पर चलने का है।

अनिल राजभर ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान जैसे वीर योद्धा ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही देशभर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, ताकि नई पीढ़ी उनके बलिदान से प्रेरणा ले सके।

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि 70 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने समाज को जातियों के आधार पर विभाजित किया और बहुसंख्यक हिंदू समाज को हाशिये पर डाल दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्दोष हिंदुओं की हत्या और महिलाओं को विधवा बनाने की घटनाएं राष्ट्र के लिए बेहद पीड़ादायक हैं।

राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला और कहा कि बीते 20 वर्षों में समाजवादी पार्टी ने चौहान समाज की उपेक्षा की है और केवल एक धर्म विशेष के लोगों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले 25 वर्षों तक जनता समाजवादी पार्टी को नकार देगी।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दबेधी बाण चलाने की कला में निपुण थे। उनकी वीरता के किस्से आज भी प्रेरणास्रोत हैं। भाजपा सरकार ने हमेशा महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य किया है।

क्षेत्रीय मंत्री संतोष चौहान ने भी सम्राट के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश को एकजुट रखने के लिए उन्होंने कई युद्ध लड़े। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे महाराजा सुहेलदेव हों या सरदार पटेल, इन सभी ने अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया।

आयोजक भारत भीम चौहान ने कहा कि चौहान समाज एक योद्धा समाज रहा है और आज की आवश्यकता है कि यह समाज एकजुट होकर उन राजनीतिक दलों के विरुद्ध खड़ा हो जो केवल समाज को छलने का कार्य करते हैं।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम चौथी चौहान, संतोष चौहान, अनिल चौहान, लालचंद चौहान, मुन्ना राजभर, वीरेंद्र चौहान योगी, कमल चौहान, रामप्रवेश राजभर, अखिलेश राजभर, उमेश चौहान, प्रभुनाथ चौहान, सोनू चौहान, योगेश चौहान, हरिकेश चौहान, कृष्ण चंद चौहान, किशोर चौहान, मोहन चौहान, महेंद्र चौहान, विश्वनाथ विश्वकर्मा, संतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अरुण चौहान, जवाहिर चौहान आदि उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com