उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आत्मकथा “चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं” का भव्य लोकार्पण आगामी 01 मई 2025 को लखनऊ स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस प्रेरणादायी पुस्तक का विमोचन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों का मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने जायजा लिया। मंत्री पटेल ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा कर कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, यातायात, मंच व्यवस्था, स्वच्छता, अतिथि स्वागत और खानपान जैसी सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध व गरिमापूर्ण तरीके से सुनिश्चित की जाएं।
Read it also : सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर घोसी में भव्य कार्यक्रम, अनिल राजभर बोले- देशभर में स्थापित होंगी मूर्तियां
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए कोई भी व्यवस्था अधूरी न रह जाए। सभी व्यवस्थाएं इस तरह से हों कि वे उपराष्ट्रपति एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमा के अनुरूप हों।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण होगा।
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा नरेंद्र भूषण, विशेष सचिव अन्नावि दिनेशकुमार, महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा अविनाश कृष्ण, कुलसचिव रीना सिंह सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित यह पुस्तक उनके संघर्ष, प्रशासनिक अनुभवों और सामाजिक योगदान की गाथा है। “चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं” शीर्षक से यह आत्मकथा न केवल पाठकों को प्रेरणा देगी, बल्कि युवाओं के लिए मार्गदर्शक भी बनेगी।