लखीमपुर खीरी।
लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर ICSE ISC परिणाम में एक बार फिर जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 2025 की ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही लखीमपुर शाखा का नाम पूरे जिले में चमक उठा।
ICSE परीक्षा में नीलनंदन ने 98.2% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। उनके पिता श्री राजेश कुमार, सेरीकल्चर विभाग में वरिष्ठ सहायक हैं और माता आदित्य कुमारी, एक शिक्षिका हैं। नीलनंदन का सपना एक सफल डेटा एनालिस्ट बनने का है। खास बात यह रही कि उन्होंने विद्यालय की सभी शाखाओं में भी टॉप किया।
Read it also : नीमगांव थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा का विदाई समारोह सम्पन्न
वहीं ISC परीक्षा में प्रियांशी वर्मा ने भी 98.2% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। उनके पिता प्रदीप कुमार वर्मा, बीएसएनएल में AGM हैं और माता मीनू वर्मा गृहणी हैं। प्रियांशी का लक्ष्य एक कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना है।
ICSE में दूसरे स्थान पर रही वैभवी, जिन्होंने 98% अंक अर्जित किए। उनकी माता मुग्धा द्विवेदी, बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका हैं। वैभवी भविष्य में ISRO में वैज्ञानिक बनना चाहती हैं।
ISC में तीसरे स्थान पर रहीं मान्या अग्रवाल, जिन्होंने 97.6% अंक प्राप्त किए। उनके पिता सुमित अग्रवाल व्यवसायी हैं और माता स्वीटी अग्रवाल गृहणी हैं। मान्या का सपना एक कुशल इंजीनियर बनने का है।
सभी मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है। इस वर्ष विद्यालय से कुल 139 छात्र-छात्राओं ने ICSE और 97 विद्यार्थियों ने ISC परीक्षा दी, जिसमें 100% सफलता प्राप्त हुई।
ICSE में 28 और ISC में 27 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को सिद्ध किया। विद्यालय के चेयरमैन एवं सांसद डॉ. एस.पी. सिंह, मुख्य प्रशासिका पूर्व MLC श्रीमती कांति सिंह, और प्रबंध निदेशक श्री सुशील सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई संदेश भेजा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी टॉपर्स को मिठाई और पुष्पमाला देकर सम्मानित किया और सभी शिक्षकों, अभिभावकों व वरिष्ठ इंचार्ज प्रदीप रस्तोगी का विशेष आभार जताया।