मुंबई: एक बार फिर से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर परोसे जा रहे कंटेंट को लेकर विवाद गर्मा गया है। इस बार निशाने पर है Ullu App, जिसके शो ‘House Arrest’ में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Ullu App पर कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया से संसद तक पहुंच गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद की स्थायी समिति में उठाते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है कि आखिर ऐसे ऐप्स अब तक कैसे बैन से बचे हुए हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट में लिखा, “मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि Ullu और Alt Balaji जैसे ऐप्स अब तक I&B मंत्रालय के प्रतिबंध से कैसे बचते रहे हैं। मैं अब भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।”
विवादित वेब शो ‘House Arrest’, जिसमें एक्टर एजाज़ खान भी नजर आते हैं, में कई ऐसे दृश्य हैं जो न सिर्फ अश्लील कहे जा रहे हैं, बल्कि पारिवारिक दर्शकों के लिए असहज भी हैं। यह मुद्दा अब सिर्फ अश्लीलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल भी उठ रहा है कि सेंसरशिप से बचकर ये ऐप्स खुलेआम गंदा कंटेंट परोसने में कैसे सक्षम हो रहे हैं।
इस मामले ने एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के नियमन को लेकर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग इसे क्रिएटिव स्वतंत्रता मानते हैं, वहीं बड़ी संख्या में दर्शक और जनप्रतिनिधि इसे समाज के लिए हानिकारक बता रहे हैं।
Ullu App पर कार्रवाई की मांग अब जोर पकड़ रही है। कई सामाजिक संगठनों और दर्शकों ने भी सरकार से अपील की है कि ऐसे ऐप्स पर या तो सख्त पाबंदी लगाई जाए या कंटेंट के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की जाएं।
मुंबई: एक बार फिर से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर परोसे जा रहे कंटेंट को लेकर विवाद गर्मा गया है। इस बार निशाने पर है Ullu App, जिसके शो ‘House Arrest’ में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Read It Also- अरे! वक्फ बिल के विरोध में बिजली कर्मचारी ने लाइट ही काट दी, शिकायत के बाद आरोपी बर्खास्त
Ullu App पर कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया से संसद तक पहुंच गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद की स्थायी समिति में उठाते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है कि आखिर ऐसे ऐप्स अब तक कैसे बैन से बचे हुए हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट में लिखा, “मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि Ullu और Alt Balaji जैसे ऐप्स अब तक I&B मंत्रालय के प्रतिबंध से कैसे बचते रहे हैं। मैं अब भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।”
विवादित वेब शो ‘House Arrest’, जिसमें एक्टर एजाज़ खान भी नजर आते हैं, में कई ऐसे दृश्य हैं जो न सिर्फ अश्लील कहे जा रहे हैं, बल्कि पारिवारिक दर्शकों के लिए असहज भी हैं। यह मुद्दा अब सिर्फ अश्लीलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल भी उठ रहा है कि सेंसरशिप से बचकर ये ऐप्स खुलेआम गंदा कंटेंट परोसने में कैसे सक्षम हो रहे हैं।
इस मामले ने एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के नियमन को लेकर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग इसे क्रिएटिव स्वतंत्रता मानते हैं, वहीं बड़ी संख्या में दर्शक और जनप्रतिनिधि इसे समाज के लिए हानिकारक बता रहे हैं।
Ullu App पर कार्रवाई की मांग अब जोर पकड़ रही है। कई सामाजिक संगठनों और दर्शकों ने भी सरकार से अपील की है कि ऐसे ऐप्स पर या तो सख्त पाबंदी लगाई जाए या कंटेंट के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की जाएं।