लखीमपुर खीरी।
पीलीभीत-बस्ती हाईवे हादसा रविवार दोपहर दो परिवारों के लिए जीवनभर का गहरा जख्म छोड़ गया। लालपुर गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने एक सवारियों से भरे टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो चालक अवधेश और यात्री वीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम बेकाबू रफ्तार में थी और टेंपो को पीछे से टक्कर मारते ही चालक मौके से फरार हो गया।
Read it also : 93.9% राजस्व प्राप्ति: अप्रैल में आबकारी विभाग की बड़ी सफलता
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक अवधेश के भाई संजय कुमार ने बताया कि “अवधेश रोज की तरह सुबह टेंपो लेकर निकले थे। घर से सवारियों को लेकर निकले थे कि दोपहर में यह खबर आई।” हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और टक्कर मारने वाले डीसीएम वाहन को कब्जे में लिया। फिलहाल, फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस जांच कर रही है कि वाहन किसके नाम दर्ज है और चालक कहां से आया था।
यह हादसा न केवल दो जिंदगियां छीन ले गया बल्कि कई परिवारों की रोज़मर्रा की आशा भी तोड़ गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और स्थानीय लोग प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की मांग कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal