लखनऊ।
राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से इलाज कराने आने वाले गंभीर रोगियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा हुई है। KGMU मरीजों को ट्रेन यात्रा फ्री कराने की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। इस उद्देश्य से KGMU परिसर में एक जन सुविधा केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जहां से जरूरतमंद मरीजों को रेलवे यात्रा पास प्रदान किया जाएगा। यह पास जनरल श्रेणी में पूरी तरह निःशुल्क होगा, जबकि एसी कोच में यात्रा करने पर रियायत दी जाएगी।
यह घोषणा राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा की गई, जब वे राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय के निरीक्षण पर पहुंचे। इस मौके पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। डिप्टी सीएम ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से लखीमपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत अन्य दूरस्थ जनपदों से आने वाले मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इन जिलों से KGMU पहुंचने में 1-2 घंटे लगते हैं और ट्रॉमा जैसी आपात स्थितियों में यात्रा सुविधा बेहद आवश्यक है।
Read it also : एलडीए के 30 भूखंडों की फाइलें गायब, जांच में बड़ा खुलासा
इस दौरान 44 बेड वाले डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का लोकार्पण भी किया गया, जिसमें एमएनसीयू, जनरल पीडियाट्रिक वार्ड, और एलएमयू जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं। इस यूनिट से बच्चों को त्वरित और समर्पित इलाज मिल सकेगा।
डिप्टी सीएम ने परिसर में एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाकर पर्यावरण संरक्षण और संवेदनशीलता का संदेश भी दिया। उन्होंने नर्सों की कमी को जल्द दूर करने की बात कही और स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार का भरोसा दिलाया।
यह योजना राज्य के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ठोस कदम है, जो हजारों गरीब और दूरदराज़ से आने वाले मरीजों को राहत पहुंचाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal