Saturday , November 22 2025
सुलतानपुर प्रेस क्लब बैठक में पत्रकारों ने उठाई समस्याएं, डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रेस क्लब में उठीं पत्रकारों की आवाजें, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

सुलतानपुर, 5 मई। सुलतानपुर प्रेस क्लब बैठक में आज मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गहन मंथन हुआ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की इस अहम बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल ने की। पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड से लेकर रेलवे सुविधाओं तक विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने प्रमुख रूप से यह मांग रखी कि जिन पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें जल्द से जल्द बनाया जाए। वहीं जिनके कार्ड में त्रुटियां हैं, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा, कोविड-19 महामारी के पहले पत्रकारों को रेलवे से मिलने वाली सुविधा को पुनः बहाल करने की पुरजोर मांग की गई। इस संबंध में सुलतानपुर के सांसद राम भुवाल निषाद को पत्र सौंपे जाने की बात कही गई।

मेडिकल कॉलेज में काउंटर की मांग

पत्रकारों ने स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए जाने की भी मांग रखी, जिससे दवा और पर्चा आसानी से मिल सके।

पहलगाम घटना पर निंदा प्रस्ताव

बैठक में बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हुई आतंकवादी हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। पत्रकारों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार से उनके परिवार को हर संभव सहायता देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम पत्र सौंपने की सहमति दी।

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सभी मांगों के क्रम में अलग-अलग ज्ञापन तैयार कर कलेक्ट्रेट में नगर मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सौंपा गया। पत्रकारों ने आग्रह किया कि इन पत्रों को शीघ्र कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों तक पहुँचाया जाए।

इस बैठक में सत्यदेव तिवारी, डॉ. राजकिशोर सिंह, श्यामचंद्र श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, सतीश पांडेय, सचिव ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, अंकित राय, अवधेश गुप्ता और विजय पांडेय समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com