औरैया, 5 मई। औरैया किसान हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला उजागर किया है। जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में एक किसान को उसके ही बेटों ने अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर अगवा किया और बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान इटावा जिले के नगला महाजीत गांव निवासी रविंद्र यादव (50) पुत्र गेंदालाल के रूप में हुई है, जो अपने मामा के गांव रठा (कुदरकोट) में पिछले दो दशकों से रह रहे थे। रविवार को वह अपने रिश्तेदार विवेक कुमार के साथ बाइक से भरथना जा रहे थे, तभी वैवाह बंबे और चंहैया गांव के बीच में एक बिना नंबर की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
कार में डालकर ले गए और पीटा
टक्कर के बाद कार सवारों ने दोनों को पीटा और रविंद्र को जबरन कार में डालकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीमों ने तत्परता से कार्रवाई की। स्वाट टीम ने जयसिंहपुर पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। रविंद्र को जब कार से निकाला गया, तब उनकी नाक से खून बह रहा था और शरीर पर गंभीर चोटें थीं। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बेटों ने कबूला जुर्म, लगाए अवैध संबंध के आरोप
पुलिस ने मृतक के बेटे आदेश, नवीन और उनकी बुआ के बेटे अंकित को हिरासत में लिया है। पूछताछ में तीनों ने हत्या का अपराध स्वीकार किया है। बेटों का आरोप है कि पिता के कथित अवैध संबंधों के चलते उन्हें प्यार नहीं मिला, जिससे वे नफरत करने लगे थे।
Read it also : प्रेस क्लब में उठीं पत्रकारों की आवाजें, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
जमीन विवाद और पुरानी रंजिश
रविंद्र के पास रठा गांव में करीब 10 बीघा जमीन थी। विवेक की बहन रूबी का आरोप है कि रविंद्र के बेटे अक्सर उन्हें गांव ले जाकर मारते और पैसों की मांग करते थे। इस बात को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था।
रिश्तेदार ने की कार की पहचान
अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस विवेक के पिता रामनरेश के साथ सक्रिय हुई। उन्होंने कार की पहचान कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल एक और आरोपी की तलाश की जा रही है।
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। कार किसके नाम है और अन्य कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार होंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal