Friday , May 9 2025
Representative image

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जुटी भीड़, विशेषज्ञों ने दी अहम सलाह

रायबरेली, 7 मई — आरेडिका स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को रायबरेली जिले के लालगंज स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना चिकित्सालय में किया गया। इस शिविर में आरेडिका स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत मेदांता अस्पताल, लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 356 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

डॉ. अनिल (पल्मोनोलॉजिस्ट), डॉ. हिमांशू (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट) और डॉ. विजय मौर्या (अस्थिरोग विशेषज्ञ) ने विभिन्न रोगियों की जाँच कर विस्तृत सलाह दी। इस शिविर में 121 मरीजों का फाइब्रोस्कैन, 44 का पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT) और 75 मरीजों का बोन मिनरल डेन्सिटी (BMD) परीक्षण भी किया गया।

स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य केवल रोगियों की जांच नहीं, बल्कि समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और जीवनशैली में सुधार की दिशा में मार्गदर्शन देना रहा। इस आयोजन के माध्यम से आरेडिका ने स्वास्थ्य, प्रकृति और तकनीक के समन्वय को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा जैन ने आगंतुक विशेषज्ञ चिकित्सकों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया, जो पर्यावरण और स्वास्थ्य के परस्पर संबंध का प्रतीक रहा।

शिविर के समापन के बाद महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक भवन में एक विशेष स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में डॉ. संदीप वर्मा (जीआई सर्जरी/ऑन्कोलॉजी) और डॉ. रोहित कपूर (यूरोलॉजी/किडनी ट्रांसप्लांट) ने जीवनशैली संबंधी बीमारियों, मोटापा, लीवर और किडनी से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए विशेषज्ञों से सीधा संवाद स्थापित किया। यह स्वास्थ्य कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर, स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करने वाला सशक्त प्रयास रहा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर एन तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि कर्मचारियों और उनके परिजनों को समय-समय पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं और जानकारी मिलती रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com