Friday , May 9 2025
वायुसेना स्टेशनों पर हाई अलर्ट के तहत बीकेटी सहित सात ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाई गई

उत्तर भारत के वायुसेना स्टेशनों पर अचानक हाई अलर्ट जारी

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख वायुसेना स्टेशनों पर वायुसेना स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ के बीकेटी, सरसावा, आगरा, प्रयागराज, और बरेली के एयरबेस इस अलर्ट के दायरे में हैं। इन स्टेशनों से सुखोई फाइटर जेट्स और प्रीडेटर ड्रोन जैसे अत्याधुनिक विमान नियमित रूप से उड़ान भरते हैं, जो देश की सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

इस अलर्ट के पीछे हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को माना जा रहा है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा के पास अपने एयरबेस पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। राजस्थान और पंजाब के अग्रिम एयरबेस पर पूरी तरह से सुसज्जित फाइटर जेट्स को तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रखा गया है ।

इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 मई को राज्य के 19 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की, जिसमें लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, बरेली, और सरसावा जैसे शहर शामिल थे। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों का मूल्यांकन करना था ।

इन मॉक ड्रिल्स के दौरान, विभिन्न जिलों में ब्लैकआउट और सायरन बजाए गए। उदाहरण के लिए, बरेली में रात 8 बजे से 8:10 बजे तक ब्लैकआउट किया गया, जिसमें नागरिकों से सभी लाइट्स, इनवर्टर और मोबाइल टॉर्च बंद रखने का अनुरोध किया गया था ।

वायुसेना स्टेशनों की तैयारियों का भी जायजा लिया गया है, जिसमें अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस हाई अलर्ट के तहत, सभी एयरबेस पर क्विक रिस्पॉन्स टीम्स को सक्रिय किया गया है, और एयरफोर्स कर्मियों को 24×7 निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com