रायबरेली रंगदारी मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। डीह थाना पुलिस ने रामगंज बाजार के व्यापारियों से रंगदारी वसूलने वाले दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को व्यापारियों से जबरन वसूली और धमकी की शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

इस मामले में वादी श्याम बाबू द्वारा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि मुकेश यादव, ऋषभ यादव और शिवम यादव नाम के तीन युवक लगातार व्यापारियों से रंगदारी मांगते हैं। रंगदारी नहीं देने पर यह लोग जान से मारने की धमकी देते हैं, जिससे बाजार में दहशत का माहौल बन गया था।
डीह थाना पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुकेश यादव और शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ थाना डीह में मु0अ0सं0-107/2025 धारा-308(3)/352 बीएनएस (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ऋषभ यादव की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
Read It Also :-कुछ शहरों में एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें अचानक रद्द
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यापारी को डरने की जरूरत नहीं है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और बाजार क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाएगा। स्थानीय व्यापारियों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।
रायबरेली रंगदारी मामला पुलिस के लिए चुनौती था, लेकिन इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal