Wednesday , May 14 2025
एयर इंडिया और इंडिगो फ्लाइट्स रद्द, राजकोट एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा

कुछ शहरों में एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें अचानक रद्द

13 मई को एयर इंडिया और इंडिगो फ्लाइट्स रद्द करने की खबर ने यात्रियों को चौंका दिया। दोनों एयरलाइंस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए देश के कई महत्वपूर्ण शहरों के लिए अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी हैं।

इंडिगो ने जिन शहरों के लिए उड़ानें रद्द की हैं, उनमें जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर शामिल हैं। वहीं एयर इंडिया ने जम्मू, जोधपुर, जामनगर, लेह, अमृतसर, भुज, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए फ्लाइट्स को रद्द करने की घोषणा की है।

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और संवेदनशील हालात को देखते हुए लिया गया है। एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है और यात्रियों को यथासंभव जल्द से जल्द अपडेट दिया जाएगा।

राजकोट एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। यात्रियों की भीड़, जो आमतौर पर सुबह की फ्लाइट्स के लिए देखी जाती है, नदारद थी। कई यात्री एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ही फ्लाइट कैंसिलेशन की सूचना से अवगत हो पाए, जिससे असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई।

एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह रद्दीकरण एहतियातन उठाया गया कदम है, हालांकि अभी तक किसी विशेष खतरे या निर्देश की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उड़ानें कब से दोबारा शुरू होंगी, इस पर भी कोई स्पष्टता नहीं है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क कर अपनी यात्रा की स्थिति की पुष्टि करें। वहीं कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस असुविधा को लेकर नाराजगी जताई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com