Wednesday , May 14 2025
दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर में लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा

28 मई से मऊ में विशेष शिविर, दिव्यांगजन तैयार रहें

मऊ। दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष अभियान की घोषणा की है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्र ने जानकारी दी कि 28 मई से 06 जून 2025 तक जनपद मऊ के सभी विकास खंडों में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चिन्हांकन और योजनाओं से संबंधित शिविर लगाए जाएंगे।

शिविरों का मुख्य उद्देश्य पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, विवाह प्रोत्साहन योजना, दुकान संचालन योजना, दिव्यांग पेंशन, और यू.डी.आई.डी. कार्ड योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है। इन शिविरों में नए आवेदन लिए जाएंगे और पात्रता जांच की जाएगी।

शिविर का कार्यक्रम निम्नानुसार है:

  • 28 मई – विकासखंड फतेहपुर मंडाव
  • 29 मई – बडरांव
  • 30 मई – दोहरीघाट
  • 31 मई – घोसी
  • 02 जून – कोपागंज
  • 03 जून – रतनपुरा
  • 04 जून – रानीपुर
  • 05 जून – मुहम्मदाबाद गोहना
  • 06 जून – परदहां

सभी स्थानों पर शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है। इच्छुक दिव्यांगजन अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ नियत तिथि पर शिविर में उपस्थित हों।

यह अभियान सुनिश्चित करेगा कि जिले के प्रत्येक पात्र दिव्यांग को सरकारी सहायता योजनाओं से जोड़ा जा सके और उनका सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण किया जा सके। यह विशेष शिविर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुँचाने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com