Thursday , May 15 2025
मऊ यातायात जागरूकता अभियान में छात्रों को नियम पालन की दिलाई गई शपथ

मऊ यातायात जागरूकता अभियान में छात्रों को ट्रैफिक नियम पालन की दिलाई गई शपथ

मऊ, 14 मई। मऊ जिले में मऊ यातायात जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में बुधवार को यह विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक श्यामशंकर पाण्डेय ने साईं इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी, सिकटिया में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दोपहिया और चारपहिया वाहनों के सुरक्षित संचालन तथा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराना था। छात्रों को नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई और उन्हें बताया गया कि जीवन अनमोल है, इसे लापरवाही से न गंवाएं।

यातायात निरीक्षक ने छात्रों को विशेष रूप से निम्नलिखित नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया:

  • गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
  • चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
  • दोपहिया वाहन पर सवार दोनों व्यक्ति हेलमेट अवश्य पहनें।

अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर संस्था के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। इस प्रकार का जागरूकता अभियान समाज में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com