कुशीनगर जनपद के नौरंगिया स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत 107 प्रशिक्षुओं को टैबलेट प्रदान किए गए। यह वितरण स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत खड्डा विधानसभा के विधायक विवेकानंद पांडेय के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री पांडेय ने कहा कि यह योजना सरकार की दूरदर्शिता का परिचायक है। तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को डिजिटल संसाधनों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह एक सशक्त पहल है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश व देश में जो योजनाएं चल रही हैं, वे विशेषकर युवाओं, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्गों को मजबूती दे रही हैं।
Read It Also :- मऊ यातायात जागरूकता अभियान में छात्रों को ट्रैफिक नियम पालन की दिलाई गई शपथ
संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि टैबलेट वितरण से छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल पाठ्य सामग्री तक पहुंच और परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताते हुए इसे तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोषमणि त्रिपाठी, कार्यदर्शक पारसनाथ प्रसाद, अनुदेशक दिवाकर सिंह व योगेश कुमार सहित संजय गुप्ता, उदयभान गुप्ता, संतोष गुप्ता, विनोद भारती, दिनेश कुमार समेत संस्थान के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal