Thursday , May 15 2025
.

मऊ में लगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए खुला अवसर का द्वार

मऊ ज़िले में युवाओं के लिए नौकरी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मऊ रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय के सहादतपुरा स्थित परिसर में किया गया। इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी विज़न इंडिया मारुति सुजुकी गुजरात ने प्रतिभाग किया।

मेले में कुल 208 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 148 को चयनित किया गया। यह चयन कंपनी द्वारा उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल और योग्यता के आधार पर किया गया।

जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पांडेय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और मेले के सफल आयोजन में योगदान दिया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और रोजगार पाने के लिए अपने कौशल को लगातार बेहतर बनाएं।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के मेलों का उद्देश्य युवाओं को एक ही स्थान पर रोजगार के अवसर प्रदान करना और निजी कंपनियों से जोड़ना है।

मऊ रोजगार मेला न सिर्फ चयनित अभ्यर्थियों के लिए बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना है। इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ स्थानीय बेरोजगारी में कमी आएगी, बल्कि युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना भी विकसित होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com