Thursday , May 15 2025
भीम आर्मी ज्ञापन कुशीनगर में जिलाधिकारी को सौंपते संगठन के पदाधिकारी

डीएम को सौंपा ज्ञापन, उठाई कई जनहित मुद्दों की आवाज

कुशीनगर। सामाजिक न्याय और जनहित के मुद्दों को लेकर भीम आर्मी ज्ञापन कुशीनगर में आज एक बार फिर सामने आया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अयोध्या भाई ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर संगठन की ओर से एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के साथ की जा रही तोड़फोड़ की घटनाओं पर चिंता जताई गई है। अयोध्या भाई ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा जगह-जगह बाबा साहब की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त की जा रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।

इसके अलावा ज्ञापन में जिले की नहरों में समय से पानी उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है, ताकि धान की नर्सरी (बेहन) की सिंचाई समय पर हो सके। अयोध्या भाई ने यह भी कहा कि कुशीनगर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अब तक नियमित हवाई सेवा की शुरुआत न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस दिशा में जल्द पहल करनी चाहिए ताकि क्षेत्रीय विकास को गति मिल सके।

ज्ञापन में तीसरी प्रमुख मांग तटबंधों की मरम्मत से जुड़ी थी। भीम आर्मी ने कहा कि नेपाल से सटी सीमाओं के कारण हर साल गंडक नदी की बाढ़ से जनपद के हजारों एकड़ फसल बर्बाद होती है। समय से तटबंधों की मरम्मत और निरीक्षण से बाढ़ के प्रभाव को काफी हद तक रोका जा सकता है।

.

चौथे बिंदु में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थापित दो टोल प्लाजा का जिक्र करते हुए यह मांग की गई है कि स्थानीय नागरिकों को टोल शुल्क से राहत दी जाए। ज्ञापन में कहा गया कि आए दिन टोल पर विवाद होते हैं, जिन्हें प्रशासनिक स्तर पर स्थायी समाधान की आवश्यकता है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अयोध्या भाई के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com