Thursday , May 15 2025
बहराइच में दो मौतें: रेलवे ट्रैक और तालाब से मिले शव, पुलिस जांच में जुटी

रेलवे ट्रैक पर शव, तालाब में डूबा एक – बहराइच में दो मौतें।

बहराइच।
जिले में मंगलवार को बहराइच में दो मौतें अलग-अलग घटनाओं में हो गईं। एक व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली, जबकि दूसरा तालाब में डूबने से मौत का शिकार हो गया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पहली घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की है। ग्राम बारिनपुरवा, रसूलपुर सरैया में एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान बेचे लाल यादव (पुत्र स्व. बाबू यादव) निवासी बारिनपुरवा, थाना कोतवाली देहात के रूप में की गई। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि ट्रेन से कटने के कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरी घटना थाना हरदी क्षेत्र में ग्राम कोटिया की है। बिरागी लाल पुत्र देवाराम ने पुलिस को बताया कि उनके पिता तालाब के किनारे शौच के लिए गए थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में गिरकर डूब गए। स्थानीय पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बहराइच में दो मौतें होने से इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग इन घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। वहीं, पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुट गई है। रेलवे ट्रैक पर मौत के मामले में यह भी जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी और कारण से व्यक्ति वहां पहुंचा।

प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और अकेले खतरनाक स्थानों पर न जाने की अपील की है। इन घटनाओं ने फिर यह साबित कर दिया है कि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com