Friday , May 16 2025
कासिमपुर सड़क हादसा के बाद जुटी भीड़ और पुलिस

ट्रक-टैम्पो भिड़ंत से मचा कोहराम, प्रशासन में हड़कंप

भीषण ‘कासिमपुर सड़क हादसा’ में 6 की मौत, 3 गंभीर घायल

हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए कासिमपुर सड़क हादसा ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ मोड़ के पास एक टैम्पो और डंपर ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं, तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चल रहा है।

हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ, जब टैम्पो में सवार लोग दैनिक कार्यों के लिए सफर कर रहे थे। तभी हरदलमऊ मोड़ के पास एक अनियंत्रित डंपर से टैम्पो की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू करवाई। पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश देखा गया, जिसके चलते क्षेत्र में एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है, जिसमें ट्रक चालक की लापरवाही या ओवरस्पीडिंग के एंगल से भी छानबीन की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन मृतकों के परिजनों को सहायता देने की प्रक्रिया में जुटा है। वहीं, हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com