रायबरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) अवध प्रांत द्वारा रायबरेली में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में जिले भर के विभिन्न कॉलेजों से आए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों से कहा कि “असफलता कभी स्थाई नहीं होती, समय प्रबंधन और मेहनत से कोई भी छात्र सफलता प्राप्त कर सकता है।”

अभाविप प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को पहचान देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज के छात्रों को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वही उनके जीवन की नींव हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का कम उपयोग करने, समय पर सोने और अनुशासित जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि “रात का महत्व तब समझ आता है जब सूरज चमकता है, ठीक उसी प्रकार मेहनत का मूल्य असफलता से मिलती सीख से पता चलता है।”
👉 Read it also : सीएमओ कार्यालय में हुई खास बैठक, युवाओं में चिंता बढ़ी
मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप अवध प्रांत की प्रांत अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “मैं भी तीन दशक पहले इसी प्रकार के समारोह में सम्मानित हुई थी और आज उस प्रेरणा ने मुझे इस मंच तक पहुंचाया।” उन्होंने अवध किसान आंदोलन, बाबा राम चंदर के योगदान और रायबरेली की ऐतिहासिक भूमिका को भी रेखांकित किया।
समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र अग्निहोत्री, भाजपा नेत्री किरन सिंह, भारत विकास परिषद के अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. नीरज श्रीवास्तव (एम्स रायबरेली) और अन्य प्रमुख नाम शामिल रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। एसजेएस स्कूल के छात्र ईशान सिंह आनंद और हेमकुंड पब्लिक स्कूल के छात्र सत्यांश विशेष रूप से सम्मानित किए गए।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link