Tuesday , May 20 2025
लखनऊ में हीट वेव से बचाव के लिए मंडलायुक्त ने दिए विशेष निर्देश

लू से निपटने को लेकर मंडलायुक्त की अहम बैठक, नगर निगम को मिले सख्त निर्देश

लखनऊ में बढ़ते तापमान और हीट वेव से बचाव की तैयारियां लखनऊ को लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने आगामी भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए नगर निगम को व्यापक तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों—जैसे बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों—पर पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में टैंकर सेवा की तैनाती और प्रमुख स्थलों पर कूलिंग शेल्टर हाउस स्थापित करने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि हीट वेव से बचाव के उपायों पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। एलईडी व होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि चौराहों और मुख्य मार्गों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराएं और आपदा प्रबंधन टीम को सक्रिय रखें।

डॉ. जैकब ने निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि दोपहर की तेज धूप में काम रोका जाए और हर घंटे के कार्य के बाद 5 मिनट का विश्राम अनिवार्य किया जाए।

स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमंदों के लिए भी खास व्यवस्था करने को कहा गया। शेड्स की स्थापना, नियमित पेयजल आपूर्ति और अस्थायी टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम को दिए गए। इसके अलावा, गोवंश के लिए गौशालाओं में शेड कवर बढ़ाने और उनके ऊपर नियमित पानी छिड़कने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उनका तापमान नियंत्रित रहे।

मंडलायुक्त ने नगर निगम और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि हीट वेव को लेकर गठित टीमें नियमित चेकिंग करें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार की व्यवस्था हो।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com