भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद क्रिकेट मैदान पर तनातनी और तेज़ होती जा रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत एशिया कप से हटेगा — यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट को झटका देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। हालांकि BCCI ने फिलहाल इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार भारत अब पाकिस्तान के नेतृत्व वाले एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से दूरी बना सकता है।
इसका सीधा असर न केवल एशिया कप के आयोजन पर पड़ेगा, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की माली हालत पर भी करारा प्रहार होगा। सूत्रों की मानें तो अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट से हटती है, तो एशिया कप रद्द हो सकता है।
एशिया कप का आयोजन इस बार सितंबर में प्रस्तावित है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए BCCI यह तय कर चुका है कि वह ऐसे किसी भी आयोजन में हिस्सा नहीं लेगा, जिसकी अगुवाई पाकिस्तान के मंत्री कर रहे हों। फिलहाल ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और PCB के चेयरमैन भी। ऐसे में भारत की इस प्रतिक्रिया को सिर्फ खेल नहीं, बल्कि राजनीतिक-सुरक्षा रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
👉 Read it also :
अब सवाल यह उठता है कि यदि भारत एशिया कप से हटता है, तो इसका सबसे बड़ा नुकसान किसे होगा? विशेषज्ञों का कहना है कि PCB को करोड़ों रुपये का घाटा झेलना पड़ सकता है। दरअसल, PCB हर टूर्नामेंट से 165 से 220 करोड़ रुपये की कमाई करता है। इससे पहले भी जब भारत चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं गया था, तब PCB को करीब 700 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ था।
BCCI के पास ऐसे कई विकल्प हैं जिनसे वह पाकिस्तान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर अलग-थलग कर सकता है। इसमें सबसे अहम विकल्प है ICC टूर्नामेंट्स में भारत-पाकिस्तान लीग मैचों से इनकार करना, PSL और पाकिस्तान के इंटरनेशनल मैचों के भारत में प्रसारण पर रोक लगाना, PSL से जुड़े क्रिकेट प्रोफेशनल्स को IPL में बैन करना, और ICC रेवेन्यू से पाकिस्तान का हिस्सा खत्म करना।
गौरतलब है कि ICC के मौजूदा रेवेन्यू मॉडल में भारत को 230 मिलियन डॉलर (38.5%) और पाकिस्तान को मात्र 34 मिलियन डॉलर (5.7%) मिलते हैं। यदि BCCI यह कह दे कि उसके मार्केट से पाकिस्तान को कोई हिस्सा न मिले, तो यह PCB के लिए भारी आर्थिक संकट का कारण बन सकता है।
2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना बंद कर दिया था। IPL में भी पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन हैं। ऐसे में अब BCCI के ताज़ा कदम को ‘क्रिकेट के मोर्चे पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति’ कहा जा रहा है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link