Wednesday , May 21 2025
कौशल विकास दिव्यांगजन के लिए मऊ में आयोजित समर कैंप का उद्घाटन करते हुए प्रदीप सिंह

कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनेंगे दिव्यांग, दिल्ली से आई प्रेरणा

मऊ जनपद के ताजोपुर स्थित अमरवाणी पुनर्वास केंद्र में आयोजित समर कैंप में दिव्यांगजन कौशल विकास के जरिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में जुटे हैं। कौशल विकास दिव्यांगजन की दिशा में यह शिविर विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मबल और आर्थिक मजबूती की ओर एक सशक्त कदम है।

इस शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन अपने हुनर से न सिर्फ अपनी पहचान बना सकते हैं, बल्कि समाज में भी एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं। इस अवसर पर दिल्ली से आए दृष्टिहीन युवा विशाल कुमार ने जीवन के सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हमारी अक्षमताएं ही हमारी ताकत बन सकती हैं, यदि हम उन्हें आत्मबल से चुनौती दें।”

शिविर में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और मऊ जनपदों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्हें साबुन बनाना, जुट बैग तैयार करना, पेंटिंग्स, संगीत-वादन, एलईडी बल्ब रिपेयरिंग, फिनायल और हार्पिक निर्माण जैसे विभिन्न हुनर सिखाए जा रहे हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है।

अमरवाणी केंद्र के निदेशक जूलियन ने स्पष्ट कहा कि संस्था दिव्यांगजनों को हरसंभव सहयोग देने को प्रतिबद्ध है, लेकिन आत्मनिर्भरता का पहला कदम स्वयं के आत्मविश्वास से उठाना होगा। सह-निदेशक प्रेमचंद ने शिविर में सहयोग देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से न केवल आय का स्रोत मिलेगा बल्कि समाज की मुख्यधारा में भी इनका योगदान बढ़ेगा। विशाल कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों से भीख मांगने से बचने और खुद की क्षमताओं को पहचानने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि संगीत, हस्तशिल्प और तकनीकी प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में निरंतर प्रयास से दिव्यांगजन भी सामान्य जीवन जी सकते हैं।

इस शिविर में कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, सिलाई-कढ़ाई, और एसी रिपेयरिंग जैसे ट्रेड भी सिखाए जा रहे हैं, जो भविष्य में रोजगार के नए द्वार खोल सकते हैं। आयोजन में राजेश यादव, सुजीत कुमार, जयप्रकाश, उषा, रजनी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com