Thursday , May 22 2025
....

डीह में दो नए प्रतिष्ठानों का भव्य शुभारंभ, व्यापार और कृषि को मिलेगा बढ़ावा

रायबरेली जनपद के डीह कस्बे में आज डीह में दो नए प्रतिष्ठानों का शुभारंभ करते हुए स्थानीय व्यापार और कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा देने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर दो अलग-अलग कार्यक्रमों में जय बुक डिपो एवं स्टूडियो और यादव बीज भंडार का भव्य उद्घाटन किया गया।

पहले कार्यक्रम में रामलीला मैदान स्थित जय बुक डिपो एवं स्टूडियो का शुभारंभ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाएं स्थानीय नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों और समारोह आयोजकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी, डीह राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश प्रकाश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पवन अग्रहरी सहित क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल युग में वीडियो स्टूडियो और बुक डिपो जैसी सुविधाएं लोगों के लिए ज्ञान और अभिव्यक्ति के नए माध्यम खोलती हैं। साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भी रोजगार और विकास के नए अवसर मिलते हैं।

दूसरे कार्यक्रम में गोंदहैया क्षेत्र में यादव बीज भंडार का उद्घाटन ग्राम प्रधान अमित श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरी ने किया। इस बीज भंडार के शुरू होने से स्थानीय किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज सुलभ रूप से उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में राजकीय बीज भंडार प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को अब अच्छी किस्म के प्रमाणित बीज स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगे, जिससे उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी।

इस अवसर पर दुकान संचालक रामेश्वर यादव, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण व किसान समुदाय से जुड़े लोग मौजूद रहे। दोनों आयोजनों में क्षेत्रीय लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्थानीय जनता व्यापारिक और कृषि विकास की दिशा में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना चाहती है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com